December 24, 2025
सी टाइम्स
क्राइमप्रादेशिकवीडियो

लिंक रोड स्थित शराब दुकान पर सुनियोजित हमला, 30–40 हथियारबंद बदमाशों ने की तोड़फोड़, गद्दीदार पर जानलेवा हमला

जबलपुर के लिंक रोड क्षेत्र में स्थित एक शराब दुकान पर देर रात अज्ञात 30 से 40 हमलावरों ने धावा बोलते हुए जमकर तोड़फोड़ की और गद्दीदार पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। जान बचाने के लिए दुकान में मौजूद कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर 4 से 5 वाहनों में सवार होकर आए थे और सभी के पास चाकू, लाठी जैसे हथियार थे। बदमाशों ने दुकान में रखे करीब 3 लाख रुपये नकद लूट लिए और घटना से जुड़े सबूत मिटाने के इरादे से दुकान का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। हमले के दौरान दुकान का गद्दीदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दुकान संचालक राकेश राय ने आरोप लगाया है कि यह हमला शराब ठेकेदार आशीष शिवहरे के इशारे पर करवाया गया है। राकेश राय का कहना है कि ठेकेदार द्वारा उन्हें लगातार दुकान छोड़ने की धमकियां दी जा रही थीं, और इसी दबाव के चलते यह सुनियोजित हमला कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मदन महल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अन्य ख़बरें

पुलिस डायरीज: खाकी की ‘उड़ान’: कोर्ट के 4 साल के संघर्ष से लेकर कोरोना काल में ‘मसीहा’ बनने तक, कहानी पल्लवी शुक्ला जी की

Newsdesk

दीनदयाल चौक पर ऑटो चालक की हत्या का खुलासा, आरोपी रोहित गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकालकर कराया सीन रीक्रिएट

Newsdesk

मंथन: 2 महीने में जबलपुर की 8 विधान सभा से 250000 वोटर कहाँ गायब ?

Newsdesk

Leave a Reply

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading