May 9, 2024
सी टाइम्स
क्राइम प्रादेशिक

जबलपुर में नहीं थम रही वाहन चोरी की घटनाएं

जबलपुर में वाहन चोरों का इस कदर आतंक है कि पलक झपकते ही वाहन गायब हो जाते है,जबलपुर पुलिस भी मान रही है कि हाल के दिनों में वाहन चोरी का ग्राफ बढ़ा है,पुलिस के डेटा भी बता रहें है कि जबलपुर जिले में हर माह 50 से अधिक वाहन चोरी हो रहें है जिसमें टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन है,खास बात यह है कि वाहन चोरी में सबसे ज्यादा युवा लड़के है,जो कि अपने शौक पूरा करने वाहन चोरी करते है और फिर उन्हें कम दामों में बेचा करते है।

दरअसल हाल ही में हुई चोरी की वारदातों के बीच यह भी पता चला है कि वाहन मालिक अपनी गाड़ियों को कहीं भी पार्क कर चले जाते है,खासकर टू व्हीलर जिसके कारण वाहन चोरी हो जाते है,जबलपुर में प्रति माह 51 वाहन चोरी हो रहें है जिसमें कि 25 टू व्हीलर, 8 थ्री व्हीलर, 3 फोर व्हीलर और 15 अन्य व्हीकल है बताया जाता है कि चोरों की नजर हमेशा भीड़भाड़ वाले बाजार।

होटल-रिसार्ट, मेला और सब्जी मंडियो में रहती है, जहां पलक झपकते ही चोर वाहन लेकर चंपत हो जाते है।
पुलिस की माने तो हाल ही में कई चोरियां के खुलासे के दौरान गिरफ्तार हुए चोरों में 18 से 30 साल के युवा पकड़े गए है, जो कि अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी किया करते है, जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद चोरों को पुलिस जेल भेजती है, पर जेल से बाहर आने के बाद ये पुनः वाहन चोरी करने में जुट जाते है, जबलपुर पुलिस के मुताबिक चोरों की धरपकड़ जारी है हाल ही में शहर से लेकर ग्रामीण थानो में पुलिस ने कुछ चोरों को गिरफ्तार कर उनसे कई गाड़िया बरामद की है।

अन्य ख़बरें

ट्रांसपोर्टर के गुर्गों ने की बेरहमी से ड्राइवर की पिटाई, पुलिस ने की कार्रवाई

Newsdesk

भाजपा की मंशा संविधान बदलकर आरक्षण छीनने की : कमल नाथ

Newsdesk

महिला कॉलेज के शौचालय में मोबाइल रखने के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading