34 C
Jabalpur
May 20, 2024
सी टाइम्स
प्रादेशिक

बागी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने अपनाया सख्त रुख, 39 निष्कासित

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 39 नेताओं के खिलाफ आज सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार इन नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित किया गया है। ये नेता कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय या अन्य दलों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

इन नेताओं में श्योपुर से श्रीमती दुर्गेश नंदिनी, सुमावली से कुलदीप सिंह सिकरवार, पोहरी से प्रद्युमन वर्मा, गुना से हरिओम खटीक, जतारा से आर.आर. बंसल, निवाड़ी से रजनीश पटेरिया, खरगापुर से अजय सिंह यादव, खरगापुर से ही प्यारेलाल सोनी, महाराजपुर से अजय दौलत तिवारी, चंदला से पुष्पेन्द्र अहिरवार, छतरपुर से दीलमणि सिंह, मलहरा से डॉ. करण सिंह लोधी, हटा से अमोल चौधरी और भगवानदास चौधरी तथा पवई से श्रीमती रजनी यादव शामिल हैं।

इसके अलावा नागोद से यादवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक, सेमरिया से दिवाकर द्विवेदी, देवतालाब से श्रीमती सीमा जयवीर सिंह, पुष्पराजगढ़ नर्मदा सिंह, मुड़वारा संतोष शुक्ला, बरगी जयकांत सिंह, सीहोरा डॉ.संजीव वरकड़े, डिंडोरी से रूदेश परस्ते, बालाघाट से अजय विशाल बिसेन, गोटेगांव शेखर चौधरी, आमला से सदाराम झारबड़े, शमशाबाद से श्रीमती राजकुमारी केवट, भोपाल उत्तर से आमीर अकील और नासिर इस्लाम, सुसनेर जीतू पाटीदार, कालापीपल चतुर्भुज तोमर, पानसेमल रमेश चौहान, जोबट सुरपाल अजनार, धरमपुरी श्रीमती राजूबाई चौहान, धार कुलदीप सिंह बुंदेला, महू अंतर सिंह दरबार, बड़नगर राजेन्द्र सिंह सोलंकी, आलोट प्रेमचंद गुड्डू,पूर्व सांसद, मल्हारगढ़ श्यामलाल जोकचंद और बहोरीबंद से शंकर महतो को पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया गया है।

अन्य ख़बरें

जबलपुर: ढाबे के पीछे छुपा कर रखा गया 1650 लीटर पेट्रोल-डीजल जब्त

Newsdesk

जबलपुर के गंजीपुरा बाजार में भीषण आग, तीन दुकानों और मकानों में फैली आग, लाखों का नुकसान

Newsdesk

तिलवारा घाट पर हादसा: सोशल मीडिया के लिए रील बनाते समय डूबे दो युवक

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading