जबलपुर/मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर जिले में फरार वारंटियों की धरपकड़ और अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पनागर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी विपिन तंबाकड़ (ताम्रकार) ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक सप्ताह में पनागर पुलिस ने 13 स्थाई वारंटियों की तामीली कराई है, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे।
इसके अलावा थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी और माफियाओं पर भी तगड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा 14 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब भी जब्त की गई है।
थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने मंगलवार शाम जानकारी देते हुए कहा कि—
“पुलिस अधीक्षक के निर्देशों अनुसार पनागर क्षेत्र में वारंटियों और अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई आगे भी बिना किसी रुकावट जारी रहेगी।”
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।


