December 5, 2025
सी टाइम्स
प्रादेशिकवीडियोव्यापार

जबलपुर में सेंट्रल GST की बड़ी कार्रवाई: शहर के 4 ठिकानों पर एक साथ छापा, करोड़ों की कर चोरी का संदेह

जबलपुर। सेंट्रल जीएसटी विभाग की टीम ने गुरुवार को शहर में बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में की गई, जिसमें बलदेव बाग, विजय नगर और पांढुर्णा के प्रतिष्ठानों को जांच के दायरे में लाया गया।

खंडेलवाल ट्रेडर्स से मिली बड़ी मात्रा में अपंजीकृत कॉपर वायर

बलदेव बाग स्थित खंडेलवाल ट्रेडर्स पर छापे के दौरान टीम को बड़ी मात्रा में

अपंजीकृत,

तथा अघोषित कॉपर वायर मिला।
टीम इस स्टॉक की वास्तविक खरीद-बिक्री और बिलिंग की जांच कर रही है।


कचनार क्लब एंड रिसॉर्ट पर भी कार्रवाई, करोड़ों की GST चोरी का संदेह

विजय नगर स्थित कचनार क्लब एंड रिसॉर्ट में भी टीम ने दस्तावेजों की गहन जांच की। शुरुआती अंदाज़ों के मुताबिक यहाँ करोड़ों रुपए की GST चोरी की आशंका है। यह भी सामने आया है कि

फर्म द्वारा बड़ा माल बिना बिल के बेचा गया,
जिससे जीएसटी चोरी की मात्रा और बढ़ सकती है।


कुनाल इंडस्ट्रीज, पांढुर्णा में भी छापेमारी

पांढुर्णा के कुनाल इंडस्ट्रीज में

खरीद–बिक्री के दस्तावेज,

स्टॉक रजिस्टर,

और प्रोडक्शन रिकॉर्ड
की जांच की जा रही है। टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि उत्पादन और बिलिंग में कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई।


आरांश एग्रोटेक भी जांच के घेरे में

बलदेवबाग स्थित आरांश एग्रोटेक से भी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं। यहाँ भी जीएसटी लेन-देन का विस्तृत परीक्षण किया जा रहा है।

टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी

सभी ठिकानों से बरामद दस्तावेजों, डिजिटल रिकॉर्ड और स्टॉक की तुलना कर टीम करचोरी की सही राशि का आकलन करेगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे की कार्रवाई दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।

जबरदस्त पैमाने पर हुई इस संयुक्त रेड के बाद शहर के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

अन्य ख़बरें

NHAI ने जबलपुर–भोपाल हाईवे पर टाइगर रिज़र्व में दुर्घटनाएं रोकने के लिए अपनाई नई तकनीक

Newsdesk

पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया केस में नया मोड़, पीड़ित युवती को मिल रही जान से मारने की धमकी,

Newsdesk

बिहार की 53 जेलों में 155.38 करोड़ रुपए की लागत से लगेंगे 9,073 सीसीटीवी कैमरे: सम्राट चौधरी

Newsdesk

Leave a Reply

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading