जबलपुर के गोराबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को पीड़िता अपने पति, जो भारतीय सेना में पदस्थ हैं, के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं और बताया कि गोराबाजार थाने में शिकायत करने जाने पर पुलिस ने उनसे अभद्रता की, यहां तक कि उनके पति को धक्का देकर बाहर कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले श्रवण रजक और आनंद मिश्रा पिछले एक महीने से उसे आते-जाते छेड़छाड़ कर परेशान कर रहे थे। इस संबंध में उन्होंने गोराबाजार थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
कार्रवाई न होने से परेशान होकर महिला शनिवार सुबह अपने पति के साथ दोबारा थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। लेकिन महिला के अनुसार, इस दौरान थाना प्रभारी और स्टाफ ने न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उनके पति को धक्का देकर थाने से बाहर भी निकाल दिया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है और इसलिए मामले में जानबूझकर देरी की जा रही है।
महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले पर एएसपी अंजना तिवारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की तस्दीक की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता ने उम्मीद जताई है कि वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप से उसे न्याय मिलेगा और आरोपियों के साथ-साथ थाने में शामिल दोषी पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


