पटना, 12 दिसम्बर। पश्चिम चम्पारण के नौतन थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय राहुल कुमार की गुरुवार को हत्या कर दी गई। आरोप है कि गांव के ही कुछ युवकों ने उसे घर से बुलाकर बगही लोहार पुल के पास बाइक से टक्कर मारी और लोहे की रॉड व मोटरसाइकिल के पार्ट्स से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई।
घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने बसवारिया गांव में बेतिया–नौतन मुख्य सड़क को जलते अवरोध लगाकर दो घंटे तक जाम किया। पुलिस के समझाने पर जाम हटाया गया।
राहुल की मां ने छह नामजद व अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई है। प्राथमिक जांच में मामला पूर्वनियोजित हमला प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों में गहरा रोष है।


