14.5 C
Jabalpur
December 16, 2025
सी टाइम्स
क्राइमप्रादेशिकवीडियो

पनागर में सराफा व्यापारी और बेटे पर चाकू से हमला, लाखों के जेवर लूटे, दोनों गंभीर रूप से घायल

जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब सराफा व्यापारी और उसके बेटे पर चाकू से हमला कर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए गए। वारदात के बाद दोनों को गंभीर हालत में जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार मेन रोड पर भूरा ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित करने वाले सुनील सोनी मंगलवार रात करीब 8 से साढ़े 8 बजे के बीच दुकान बंद कर अपने बेटे संभव सोनी के साथ स्कूटी से घर जयप्रकाश नगर जा रहे थे। जैसे ही वे रोड किनारे स्थित गली में मुड़े, तभी बिना नंबर की तीन बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर पहले कट्टा तान दिया। पिता-पुत्र के शोर मचाने पर आरोपियों ने चाकू से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद सोने-चांदी के जेवरात से भरे तीन बैग लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए। हमले में सुनील सोनी और उनके बेटे संभव गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी के अनुसार घायल पिता-पुत्र फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए लूटे गए जेवरात की सही कीमत अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लुटेरे करीब छह की संख्या में थे और तीन बाइक से आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब व्यापारी ने विरोध किया तो एक बदमाश ने कट्टे की बट से सिर पर वार किया, जबकि अन्य ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद बदमाश जेवरात से भरे बैग लेकर फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

अन्य ख़बरें

कार में आग लगने से पेंट व्यवसायी की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

Newsdesk

सतना में चार बच्चों को संक्रमित रक्त चढ़ाने पर एक्शन, जांच समिति गठित

Newsdesk

प्रेम विवाद में युवक की नृशंस हत्या, धारदार हथियार से हमला, एक आरोपी गिरफ्तार

Newsdesk

Leave a Reply

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading