जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब सराफा व्यापारी और उसके बेटे पर चाकू से हमला कर लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए गए। वारदात के बाद दोनों को गंभीर हालत में जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार मेन रोड पर भूरा ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित करने वाले सुनील सोनी मंगलवार रात करीब 8 से साढ़े 8 बजे के बीच दुकान बंद कर अपने बेटे संभव सोनी के साथ स्कूटी से घर जयप्रकाश नगर जा रहे थे। जैसे ही वे रोड किनारे स्थित गली में मुड़े, तभी बिना नंबर की तीन बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने स्कूटी रुकवाकर पहले कट्टा तान दिया। पिता-पुत्र के शोर मचाने पर आरोपियों ने चाकू से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद सोने-चांदी के जेवरात से भरे तीन बैग लूटकर बदमाश मौके से फरार हो गए। हमले में सुनील सोनी और उनके बेटे संभव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी के अनुसार घायल पिता-पुत्र फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए लूटे गए जेवरात की सही कीमत अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लुटेरे करीब छह की संख्या में थे और तीन बाइक से आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब व्यापारी ने विरोध किया तो एक बदमाश ने कट्टे की बट से सिर पर वार किया, जबकि अन्य ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद बदमाश जेवरात से भरे बैग लेकर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।


