December 26, 2025
सी टाइम्स
प्रादेशिकवीडियोहेल्थ एंड साइंस

सिहोरा सिविल अस्पताल में पूर्व कांग्रेस पार्षद पर नर्स से हाथापाई का आरोप, CCTV फुटेज सामने आया

सिहोरा के सिविल अस्पताल में कांग्रेस की पूर्व पार्षद सबा खान द्वारा स्टाफ नर्स के साथ हाथापाई और अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें विवाद की झलक दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह विवाद बिना डॉक्टर की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) के इंजेक्शन लगाने के दबाव को लेकर हुआ।

घटना गुरुवार की है। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी और इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स श्वेता नेगी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, नर्स श्वेता नेगी इमरजेंसी विभाग में ड्यूटी पर थीं, तभी एक महिला, जिसने अपना नाम सबा बनो बताया, ग्लूटाथायन इंजेक्शन लेकर पहुंची और बिना डॉक्टर की पर्ची के इंजेक्शन लगाने का दबाव बनाने लगी।

नर्स ने जब डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन मांगा, तो महिला ने कथित तौर पर उनका गला दबोच लिया, मारने के लिए हाथ उठाया और धक्का दिया। नर्स का कहना है कि डॉक्टर और अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील लटियार के निर्देशानुसार ही बिना पर्ची इंजेक्शन नहीं लगाया जा सकता था।

शिकायत में यह भी उल्लेख है कि महिला ने नर्स के साथ गाली-गलौज की और अस्पताल से बाहर निकलने की धमकी दी। इस घटना से नर्स शारीरिक और मानसिक रूप से आहत हुई हैं। नर्स ने थाना प्रभारी से मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला सबा बनो कांग्रेस की पूर्व पार्षद हैं, जबकि उनके पति अरशद खान वर्तमान में पार्षद हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अन्य ख़बरें

कर्नाटक के गृह मंत्री ने मैसूर ब्लास्ट की रिपोर्ट मांगी, पांच घायलों का चल रहा इलाज

Newsdesk

एल्युमिनियम फॉयल के ज्यादा इस्तेमाल से सेहत को ‘नुकसान’, किडनी बना सकता है कमजोर

Newsdesk

केंद्र सरकार नाबालिगों के लिए इंटरनेट पर पोर्न वीडियो बैन करे: मद्रास हाईकोर्ट

Newsdesk

Leave a Reply

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading