सिहोरा के सिविल अस्पताल में कांग्रेस की पूर्व पार्षद सबा खान द्वारा स्टाफ नर्स के साथ हाथापाई और अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें विवाद की झलक दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह विवाद बिना डॉक्टर की पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) के इंजेक्शन लगाने के दबाव को लेकर हुआ।
घटना गुरुवार की है। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी और इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स श्वेता नेगी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, नर्स श्वेता नेगी इमरजेंसी विभाग में ड्यूटी पर थीं, तभी एक महिला, जिसने अपना नाम सबा बनो बताया, ग्लूटाथायन इंजेक्शन लेकर पहुंची और बिना डॉक्टर की पर्ची के इंजेक्शन लगाने का दबाव बनाने लगी।
नर्स ने जब डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन मांगा, तो महिला ने कथित तौर पर उनका गला दबोच लिया, मारने के लिए हाथ उठाया और धक्का दिया। नर्स का कहना है कि डॉक्टर और अस्पताल प्रभारी डॉ. सुनील लटियार के निर्देशानुसार ही बिना पर्ची इंजेक्शन नहीं लगाया जा सकता था।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि महिला ने नर्स के साथ गाली-गलौज की और अस्पताल से बाहर निकलने की धमकी दी। इस घटना से नर्स शारीरिक और मानसिक रूप से आहत हुई हैं। नर्स ने थाना प्रभारी से मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला सबा बनो कांग्रेस की पूर्व पार्षद हैं, जबकि उनके पति अरशद खान वर्तमान में पार्षद हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


