16.5 C
Jabalpur
December 28, 2025
सी टाइम्स
प्रादेशिक

बिहार में मालगाड़ी के आठ डब्बे पटरी से उतरे, परिचालन प्रभावित

जमुई, 28 दिसंबर । बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड पर स्थित सिमुलतला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, सिमुलतला स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसकी वजह से रात्रि से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। कई एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं। रात में गुजरने वाली करीब दो दर्जन एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि सीमेंट से लदी मालगाड़ी अप लाइन पर जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी और अचानक टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सभी डिब्बे पुल के पास ही रह गए और इंजन करीब 400 मीटर आगे टेलवा बाजार हाल्ट के पास जाकर रुका। इसके बाद, गाड़ी के चालक और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना सिमुलतला स्टेशन को दी।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आसनसोल मंडल (पूर्व रेलवे) के लाहाबन-सिमुलतला स्टेशनों के मध्य किलोमीटर 344/05 के पास शनिवार की देर रात एक मालगाड़ी के आठ डब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण इस रेलखंड के अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बाधित हो गए हैं। सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर एवं झाझा से एआरटी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे एवं परिचालन पुनर्बहाल करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

माना जा रहा है कि जल्द ही इस मार्ग पर आवागमन बहाल होने की संभावना है। बताया गया कि इस रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों को विभिन्न मार्गों से चलाया जा रहा है।

अन्य ख़बरें

पुलिस डायरीज: जब बैंक लूट के तार जुड़े इंडियन मुजाहिदीन से, जांबाज “सुपरकॉप” जितेन्द्र सिंह की अनसुनी दास्तां

Newsdesk

गंदगी और पैरों से कुचलकर बनाए जा रहे थे फ्राइम्स, खाद्य विभाग की दबिश में फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त

Newsdesk

कार पार्किंग विवाद ने लिया हिंसक रूप, डिपार्टमेंटल स्टोर में घुसकर मारपीट, पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई गुहार

Newsdesk

Leave a Reply

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading