हिसार, 25 दिसम्बर | सिक्किम हादसे में शहीद हुए हिसार के जवान सोमवीर का अंतिम संस्कार आज यहां राजकीय सम्मान के साथ हुआ।
सोमवीर का पार्थिव शरीर सुबह लांधडी टोल पर पहुंचा, जहां सेे सेना के जवानों और ग्रामीणों नेे पार्थिव शरीर गांव पहुंचाया। अंतिम संस्कार में सेना के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व राज्य मंत्री अनूप धानक शामिल हुए।