जबलपुर :– ओमती थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता का शक्ति से पालन कराया जा रहा है क्षेत्र में 278 लाइसेंसी हथियार धारकों में से अब तक 265 लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं शेष 13 लोगों को नोटिस जारी कर समय सीमा में हथियार जमा करने के लिए कहा गया है यदि यह लोग समय सीमा में हथियार जमा नहीं करते तो इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए निगरानीशुदा बदमाशों को भी थाने में बाउंड ओवर किया जा रहा है |
SURKHIYA –
1- ओमती थाने में अब तक 265 लाइसेंसी हथियार जमा
2- जमा न करने वालों को जारी हुए नोटिस
3- निगरानीशुदा बदमाशों को किया जा रहा है तलब