December 19, 2025
सी टाइम्स
बॉलीवुडमनोरंजन

धर्मेंद्र के निधन के बाद सोशल मीडिया से ब्रेक नहीं ले पा रहीं ईशा देओल, बताई पीछे की वजह

धर्मेंद्र के निधन के बाद सोशल मीडिया से ब्रेक नहीं ले पा रही ईशा देओल, बताई पीछे की वजह

मुंबई, 19 दिसंबर। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनके जाने से उनके परिवार को बहुत गहरा दुख पहुंचा है और परिवार का हर सदस्य इस समय बेहद उदास है। धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भी अपने पिता की मौत से पूरी तरह टूट चुकी हैं। लेकिन काम की कुछ पुरानी प्रतिबद्धताओं की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पड़ रहा है। ईशा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख साझा किया है।

साथ ही, उन्होंने अपने फैंस से गुजारिश की है कि वे उनकी स्थिति को समझें कि दुख के इस समय में भी उन्हें काम की वजह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल क्यों करना पड़ रहा है। अभिनेता का कहना है कि अगर वर्क कमिटमेंट नहीं होता, तो वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना लेती, लेकिन फिलहाल वह काम करने के लिए मजबूर हैं।

अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, “मैंने काम की कुछ कमिटमेंट्स काफी समय से रोक रखी हैं, जिन्हें मैं अब आने वाले दिनों में आप सभी के साथ पोस्ट और शेयर करूंगी। प्लीज मुझे एक इंसान के तौर पर और सबसे जरूरी, एक बेटी के तौर पर समझें जो अभी भी अपने सबसे प्यारे पिता को खोने के दुख से गुजर रही है। यह एक ऐसा नुकसान है जिससे मैं कभी उबर नहीं पाऊगी।”

उन्होंने आगे लिखा, “अगर चीजें मेरे हाथ में होती, तो मैं कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म पर नहीं रहना चाहती और बस ब्रेक लेना चाहती। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। इसलिए प्लीज दयालु और समझने वाले बनें। हमेशा प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।” ईशा और सनी देओल दोनों के लिए ही धर्मेंद्र के निधन के बाद काम पर लौट पाना मुश्किल हो रहा है।

फिलहाल ईशा कई फोटोशूट और विज्ञापन कर रही हैं। हाल ही में अभिनेता सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे थे, जहां उनके चेहरे और आंखों में खालीपन और कमजोरी साफ देखी जा रही थी। उनकी आंखें लाल और आंसुओं से भरी थीं, लेकिन स्टेज पर होने की वजह से उन्होंने अपनी भावनाओं को पूरी तरह कंट्रोल किया और फिल्म के ट्रेलर रिलीज में भागीदारी निभाई। उन्होंने फिल्म का डायलॉग ‘आवाज कहां तक जानी चाहिए’ भी पूरी जान लगाकर बोला था।

अन्य ख़बरें

वरुण धवन ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ, बोले- ‘बॉर्डर 2’ के लिए बहाया खून-पसीना

Newsdesk

संघर्ष, त्याग, अटूट दोस्ती की मिसाल ‘होमबाउंड’ : कोरोना-काल में घटी असल घटना से प्रेरित है ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट फिल्म

Newsdesk

मानुषी छिल्लर ने साझा किया स्किनकेयर रूटीन, शहद के फेस मास्क से आया चेहरे पर ग्लो

Newsdesk

Leave a Reply

Discover more from सी टाइम्स

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading