जबलपुर (मध्य प्रदेश)। पाटन क्षेत्र के पवई धाम में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का विवाह कराया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवाया और बालिका को बाल विवाह से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, बालिका कटंगी क्षेत्र की रहने वाली है और उसकी शादी पवई धाम मंदिर परिसर से कराई जा रही थी। बाल विवाह की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग को मिली, जिसके बाद अधिकारी प्रतिभा पटेल के नेतृत्व में टीम और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे।
मौके पर जब बालिका के दस्तावेजों की जांच की गई, तो उसकी उम्र 16 वर्ष पाई गई। नाबालिग पाए जाने पर टीम ने विवाह की प्रक्रिया तुरंत रुकवाई। पूछताछ और समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने सहमति जताई कि बालिका बालिग होने के बाद ही उसकी शादी की जाएगी।
प्रशासनिक हस्तक्षेप से समय रहते एक नाबालिग बालिका का विवाह रुकवाया जा सका। विभाग ने बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक रहने की भी अपील की है।


