मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पडऩे के साथ ही घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में रही तेजी से मिले समर्थन के बल पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 33 पैसे चढ़कर 81.40 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
पिछले दिवस रुपया 81.73 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। रुपया आज 13 पैसे की मजबूती लेकर 81.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान यह 81.69 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतरा। इस दौरान यह 81.17 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा भी। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 33 पैसे चढ़कर 81.40 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।