हनुमान ताल थाना क्षेत्र स्थित हनुमान ताल तालाब में एक 17 वर्षीय किशोर ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना देर रात 11 बजे की है, जब हनुमानताल थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय शोहेल पिता इस्माइल शेख ने अज्ञात कारणों के चलते हनुमान ताल में कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे ही शोहेल को कूदते देखा, तो अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। लोगों ने नाबालिग को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक वह आंखों से ओझल हो चुका था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तलाश करना शुरू कर दी, लेकिन जब नाबालिग का कहीं कोई पता नहीं चला तो गोताखोरों को बुलाया गया। जिसके बाद गोताखोर नाबालिक की तलाश में जुट गए हैं।