बॉलीवुड में कई फिल्मों के रीमेक और सीक्वल की लाइन लगी हुई है। कई लोकप्रिय फिल्मों के सीक्वल की घोषणा हो चुकी है। ऐसी ही एक घोषणा गुरुवार को फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने की है। हालांकि, प्रशंसक इन नई घोषणा से खुश नहीं हैं। गुरुवार को आनंद ने चर्चित फिल्म ओमकारा के रीमेक का ऐलान किया। वहीं उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म देसी बॉयज के सीक्वल का भी ऐलान किया है। इन फिल्मों के लिए आनंद पंडित ने इरोज इंटरनैशनल के साथ हाथ मिलाया है।खबर के मुताबिक आनंद ने अपने बयान में कहा, ओमकारा और देसी बॉयज, स्टोरीटेलिंग, स्टारकास्ट और संगीत के मामले में अपने-अपने समय की यादगार फिल्में हैं। अलग-अलग वजहों से इन दोनों फिल्मों का अपना प्रशंसकवर्ग है। यह बिल्कुल सही समय है कि इन दोनों हिट फिल्मों को नए दर्शकों के लिए नए तरीके से बनाया जाए। इरोज इंटरनैशनल के चेयरमैन सुनील लुल्ला ने भी इस साझेदारी पर अपनी उत्सुकता जताई। उन्होंने कहा, हम अकसर सोचते हैं कि हमारे पसंदीदा फिल्मी किरदारों के साथ क्या हुआ। क्या उनका सफर उन्हें किसी आश्चर्यजनक रास्ते पर ले गया? ये फिल्में ऐसे कई सवालों के जवाब देंगी। हम साथ काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की इन फिल्मों की वास्तविकता भी बनी रहे और उसमें नई ऊर्जा भी शामिल हो। इस घोषणा पर दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है। जहां फिल्मी साथी उन्हें इस सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं इन फिल्मों के कुछ प्रशंसक उनसे इन्हें न छेडऩे की बात कह रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, आप ओमकारा का रीमेक मत करो, उसका प्रीक्वल बनाओ। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड के पास नए आइडिया खत्म हो गए हैं। वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ब्रह्मास्त्र का भी रीमेक बना दो। 2006 में आई फिल्म ओमकारा को दर्शकों ने पसंद किया था। इस फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय, नसीरूद्दीन शाह और दीपक डोबरियाल भी नजर आए थे। निर्देशक रोहित धवन की फिल्म देसी बॉयज 2011 में आई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह नजर आए थे। फिल्म नई पीढ़ी के दर्शकों के बीच चर्चित थी।