जबलपुर के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी मौहल्ले में महिला की संदिग्ध हत्या का खुलासा एसपी तुसार कांत विद्यार्थी ने करते हुए बताया की 23 मई को चौधरी मौहल्ले में एक महिला की लाश मिली थी जिसके गले मे गमछा लिपटा हुआ था जिसकी गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गईं थी,वही महिला की शिनाख्त प्रीति बर्मन निवासी पौड़ी खुर्द के रूप में हुई थी,वही अज्ञात आरोपी के द्वारा महिला की हत्या होना पाया गया, जहां मामले की पतासाजी के दौरान जानकारी लगी की महिला के अवैध सम्बंध गाँव के पास ही एक व्यक्ति के साथ थे,जहाँ इस अवैध संबंध की जानकारी उक्त व्यक्ति की पत्नी उमा बर्मन को लगी तो उसने महिला को समझाया लेकिन वह नही पानी,वही जब मृतिका बस में बैठकर कर बैंक से रुपए निकालने जा रही थी तब उमा बर्मन ने उसका पीछा किया,जहा मृतका प्रीति बर्मन ने बैंक से रुपये निकालकर चौधरी मौहल्ले में स्तिथ किराना दुकान में पुरानी उधारी चुकाकर जब मृतिका प्रीति बर्मन वापस लौट रही थी तभी उमा बर्मन ने मृतका का प्रीति बर्मन को रोक लिया और इस दौरान अवैध संबंध को लेकर वाद विवाद किया, वही विवाद इतना बढ़ा की उमा बर्मन ने गमछे से प्रीति बर्मन का गला घोंट कर उसकी हत्या करदी,और मृतिका का मोबाइल नाली में फ़ेंक दिया,
वही पतासाजी करते हुए आरोपी उमा बर्मन को गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज किया गया है।