जबलपुर की जीवनदायनी नर्मदा नदी सभी का आस्था का केंद्र है नर्मदा के संरक्षण और संवर्धन को लेकर अनेको बार राजनैतिक दल कह चुके है लेकिन आज भी माँ नर्मदा में नालों का गंदा पानी निरंतर मिल रहा है जिससे नर्मदा नदी का पानी दूषित हो रहा है,
वही नर्मदा नदी में दूषित गंदे नाले का पानी नही मिले उसको लेकर माँ नर्मदा रक्षा संगठन के द्वारा कलेक्टर सौरव कुमार सुमन को एक ज्ञापन सौपा गया,जिसपर सन्गठन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए बताया की गौरीघाट में जिस मुख्य स्थान पर श्रद्दालुओं के द्वारा मा नर्मदा की पूजा अर्चना की जाती है उसी के बगल से गंदे नाले का पानी जिसमे मल मूत्र होकर नर्मदा नदी में मिल रहा है,जिससे माँ नर्मदा दूषित हो रही है,ऐसे कई नाले जाकर नर्मदा नदी में मिल रहे है जो नर्मदा के पानी को दूषित कर रहे है,जहा ग्यापन के माध्यम से मांग है की नर्मदा नदी को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए अतिशीघ्र गंदे नालों को बंद किया जाए,जिससे आने वाले श्रद्दालुओं की आस्था में ठेस न पहुँचे।