जबलपुर में एक महिला ने रसल चौंक स्थित एक, आयुष्मान अस्पताल में जमकर हंगामा किया और उसके बाद फिर अस्पताल के मैनेजर की पिटाई कर दी। मारपीट और विवाद की सूचना मिलने के बाद ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाइए दी। महिला का आरोप है कि उसके दो माह के बच्चे को अस्पताल प्रबंधन ने रुपए के लिए सुबह से उससे दूर रखा था। पुलिस ने महिला को शांत करवाया और फिर उसे उसका बच्चा भी दिलवाया। दूसरी ओर आयुष्मान हॉस्पिटल के सीईओ का कहना है 22000 , हजारका रुपए बिल था महिला ने नहीं दिया , महिला का आरोप झूठा है
दूसरी ओर थाना प्रभारी ओमती वीरेंद्र सिंह पवार ने दोनों पक्षों का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है
बाईट , वीरेंद्र सिंह पवार थाना प्रभारी ओमती
बाईट , प्रतीक जैन आयुष्मान हॉस्पिटलसंचालक
बाईट , शिवानी मां
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट