20.5 C
Jabalpur
November 28, 2023
सी टाइम्स
खेल हेडलाइंस

गिल, कोहली और अय्यर शतक से चूके लेकिन भारत के 357

मुंबई, 2 नवंबर । सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (92), स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (88) और मध्य क्रम के श्रेयस अय्यर (82) शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपने-अपने शतक से चूक गए लेकिन भारत ने उनकी बेहतरीन पारियों से श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में गुरुवार को 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

एक बेहतरीन बल्लेबाज़ी प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने एक पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है। हालांकि भारत के तीन बल्लेबाज़ शतक के क़रीब पहुंचे लेकिन कोई भी शतक नहीं बना पाया। कोहली, गिल, श्रेयस सभी ने कमाल की बल्लेबाज़ी की। श्रीलंका की तरफ़ से मदुशंका ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट लिए।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला उस समय सही साबित होता दिखाई दे रहा था जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मात्र 4 रन बनाकर पारी की दूसरी गेंद पर बोल्ड हो गए।

लेकिन इसके बाद गिल और विराट ने शुरुआती जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए दूसरे विकेट के लिए 189 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया।

श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने लगातार दो ओवरों में गिल और कोहली को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और उन्हें शतक से भी वंचित कर दिया। गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन में 11 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि विराट ने 94 गेंदों पर 88 रन में 11 चौके लगाए।

विराट एक बार फिर लीजेंड सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए। विराट धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाकर आउट हो गए थे। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने से वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों को गहरा झटका लगा।

लेकिन श्रेयस अय्यर ने इसके बाद मैदान पर आकर छक्कों की बारिश की और मात्र 56 गेंदों पर 82 रन की आतिशी पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। केएल राहुल ने 21 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा 35 रन बनाकर पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।

श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका ने 10 ओवर में 80 रन लुटाए लेकिन 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। दुष्मंथा चमीरा को 71 रन पर एक विकेट मिला।

अन्य ख़बरें

लक्ष्मी अम्माल, सेल, बरार हॉकी अकादमी ने सब जूनियर और जूनियर वर्ग में जीत दर्ज की

Newsdesk

दिल्ली: पत्नी ने मांगा संपत्ति में हिस्सा, मना करने पर काटा पति का कान

Newsdesk

एसएंडपी द्वारा भारत का पूर्वानुमान बढ़ाने के बाद घरेलू शेयर बाजार में उछाल

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy