भोपाल, 25 दिसंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कल दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भेंट करेंगे। वे उन्हें प्रदेश में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान कल प्रातः दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री मोदी जी भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री श्री मोदी को प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति से अवगत कराएंगे। अगले माह जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस एवं सम्मेलन, जी-20 समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ग्लोबल इंवेस्टर समिट की तैयारियों की जानकारी देंगे एवं प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन लेंगे।