जबलपुर : |अधारताल थाना अंतर्गत एक पति ने अपने बेटे के ही सामने अपने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और पत्नी के शव को ही रात भर अपने कमरे में ही रखा रहा। 26 अप्रैल की सुबह ससुराल में फोन करके बताया कि पता नहीं कैसे हीराबाई की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही ससुराल वाले ऋषि नगर पहुंचे और संदेह होने पर अधारताल थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि लक्ष्मण कोल ने ही पत्नी हीराबाई की गला दबाकर हत्या की है। छोटे बेटे अनिकेत ने पुलिस को बताया कि पापा ने पहले मम्मी को लात-घूंसों से मारा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। शार्ट पीएम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ कि हीराबाई की गला घुटने से ही मौत हुई है।आरोपी लक्ष्मण के छोटे बेटे अनिकेत ने बताया कि आए दिन पापा, मम्मी के साथ मारपीट किया करते थे। 25 अप्रैल को पिता ने मां से शराब पीने के लिए रुपए मांगे और जब मां ने रुपए देने से मना किया तो पिता ने पहले तो लात-घूंसों से मां को मारा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद कई घंटे तक मृतक लक्ष्मण शव को अपने कमरे में ही रखा रहा। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।