राष्ट्र सेविका समिति का पथसंचलन
राष्ट्र सेविका समिति महाकौशल प्रांत का ग्रीष्मकालीन शिक्षा वर्ग सरस्वती इंजिनिअरिंग काॅलेज मे संपन्न हो रहा है.इसी के गतिविधि के रुप मे आज विद्या भारती कार्यालय से गोरखपूर मार्केट होते हुए कटंगा क्राॅसिंगसे विद्या भारती कार्यालय तक बडा संचलन निकला.इस संचलन मे प्रान्त से 125 बहने सम्मिलित हुई थी.
इस संचलन का रास्तेमे पुष्प वृष्टी से स्वागत किया गया.
संचलन का निरिक्षण राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख कार्यवाहिका मा.अन्नदानम सीताजी ने किया.
संचलन मे नगरसे भी बहने सम्मिलित हुई.