26.5 C
Jabalpur
November 29, 2023
सी टाइम्स
मनोरंजन हेडलाइंस

‘टाइगर 3’ : ‘लेके प्रभु का नाम’ गाने के लिए सिंगर निकिता गांधी की हो रही तारीफें

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर । अपनी दमदार आवाज के लिए मशहूर सिंगर निकिता गांधी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ के अपने ट्रैक ‘लेके प्रभु का नाम’ को लेकर काफी खुश हैं।

सिंगर ने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों जैसे ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘ध्रुव’, ‘सूर्यवंशी’ और हाल ही में थलपति विजय की तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘लियो’ जैसी विभिन्न ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी आवाज दी है।

‘लेके प्रभु का नाम’ बेहतरीन ग्रूव वाला एक पावरफुल सॉन्ग है, ट्रैक को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। निकिता और उनके सहयोगी अरिजीत सिंह के सिंगिंग स्टाइल की प्रशंसा जमकर हो रही है। वर्तमान में, ट्रैक को यूट्यूब पर पहले ही 40 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

आईएएनएस से बात करते हुए सिंगर ने गाने और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स दोनों के बारे में जानकारी दी।

अरिजीत सिंह के साथ अपने सहयोग के बारे में बताते हुए, निकिता ने कहा, ”अरिजीत के साथ काम करना हमेशा सुखद होता है। उनकी आवाज बहुत अच्छी है और हमने पहले भी कई बार साथ काम किया है, इसलिए एक बार फिर उनके साथ काम करके मुझे खुशी हुई।”

निकिता ने इस नए म्यूजिक वेंचर (‘लेके प्रभु का नाम’) के लिए कंपोजर प्रीतम के साथ एक बार फिर से जुड़ने के बारे में बात की।

”अरिजीत के अलावा, मुझे प्रीतम दा के साथ काम करके बेहद खुशी हुई। हमने पहले भी कई बार काम किया है और वह बहुत ही मिलनसार कंपोजर हैं, मैंने हमेशा उनके साथ सहज महसूस किया है।”

निकिता ने कहा, ”वह अपने काम में एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मेरे मन में (प्रीतम) दा के लिए बहुत सम्मान है। हालांकि वह बहुत ही प्रोफेशनल हैं, लेकिन साथ ही वह दूसरों से इनपुट लेने के लिए भी अधिक इच्छुक रहते हैं। इससे मुझे गाने के साथ थोड़ा और क्रिएटिव होने का मौका मिला और यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव था।”

सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ द्वारा निर्मित है। यह फिल्म दिवाली के दौरान 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

अन्य ख़बरें

जोमैटो में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहा एंट ग्रुप का अलीपे : रिपोर्ट

Newsdesk

चुनाव आयोग ने बीआरएस उम्मीदवार की आत्महत्या की ‘धमकी’ पर रिपोर्ट मांगी

Newsdesk

हॉकी इंडिया के अथक प्रयास सराहनीय हैं : हरमनप्रीत सिंह

Newsdesk

Leave a Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy