जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र में बीते दिनों एक महिला की लाश मिली थी। मृतक महिला के परिजन अज्ञानता वश महिला के शव को उसके गृह नगर डिंडोरी ले गए थे। डिंडोरी में परिजनों को किसी ने बताया की महिला की मौत संदिग्ध अवस्था में हुयी है। डिंडोरी से महिला की लाश को परिजन जबलपुर तिलवारा थाने लेकर आये। स्थानीय तिलवारा पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अब नए सिरे से महिला की मौत की गुत्थी को सुलझाने का कार्य कर रही है। बताया जाता है तिलवारा क्षेत्र के चौकीताल के पास श्रीराम हाईट्स बिल्डिंग का निर्माण कार्य हो रहा है। इसी बिल्डिंग में महिला मजदूरी का काम कर रही थी।