जबलपुर : पुलिस स्टेडियम में पूर्वी जोन के खिलाड़ियों के बीच विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा आयोजित, सिविल लाइन स्थित पुलिस स्टेडियम में पूर्वी जोन के अंतर्गत आने वाले खिलाड़ियों के बीच विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई जिसमें जबलपुर जिला ओवरऑल चैंपियन बना। इस मौके पर डीआईजी आरआरएस परिहार और अन्य अधिकारियों , मौजूद रहे इस आयोजन से जहां खिलाड़ियों की प्रतिभाएं सामने आती है वही इनके बुद्धि कौशल क्षमता का भी परीक्षण होता है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, पूर्वी जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के खिलाड़ियों के द्वारा कबड्डी खो-खो सहित कई प्रतियोगिता ने भाग लिया गया।खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर सभी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। इसमें जबलपुर की टीम विजेता रही