शहर में रहवासी इलाकों में कारखाने प्रशासन की नाक के नीचे , बेधड़क चल रहे हैं, लेकिन इन कारखानों के चलते रहवासियों का जीना हराम हो गया है और अगर इसका वह विरोध करते हैं तो विवाद का सामना करना पड़ता है। कहीं नौबत मारपीट की भी आ जाती है, ऐसा ही एक मामला , हनुमान ताल थाना अंतर्गत स्थित मक्का नगर में देखने मिला जब अपने घर के बगल में विगत पांच 6 महीनों से चल रहे फर्नीचर के कारखाने में देर रात हो हो रहे शोर के चलते, रमजान और उनकी पत्नी में विरोध किया तो कारखाना मालिक जावेद ने अपने भाइयों और कारखाने में काम करने वाले लड़कों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। पीड़ित परिवार , हनुमान ताल थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई, परिवार का कहना है कि घर के बगल में चल रहे इस कारखाने के चलते उनका रहना दुश्वार हो गया है, वही कारखाने में बाहर से आकर काम करने वाले लड़के मारपीट और गाली गलौज करते हैं। वही हनुमान ताल पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।