धमतरी, 21 नवंबर | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मृत्यु हाे गयी और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नगरी-धमतरी मार्ग पर केरेगांव थाना के पास एक ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस वजह से मितानिन लताबाई नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दो अन्य जागेश्वरी और उमेंद्र नाम के व्यक्ति घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।