दुर्ग ,16 नवंबर(आरएनएस)। दुर्ग जिले के ग्राम कोडिया में आज एक बड़ा सड़क हादसा घटित हो गया. जहां बस और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है. हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग के ग्राम कोडिया में तेज रफ्तार बस ने 3 बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. हादसा इतना भयानक था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. खबर लिखने तक हालांकि मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी घटना की जांच करने में जुटे हुए है।