सहयोग युवा समिति एवं मेगा माइंड ईवेंट गु्रप के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम के मार्गदर्शन में मानस भवन में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री मान्नीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल केे मुख्यातिथ्य एवं जबलपुर संस्कारधानी के प्रथम नागरिक महापौर श्री जगत बहादुर सिंह जी की अध्यक्षता तथा विधायक उत्तर मध्य श्री विनय सक्सेना , श्री आलोक जैन न्यासी सदस्य इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.), अध्यक्ष पाटन नगर पंचायत श्री आचार्य जगेन्द्र सिंह के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल के साथ-साथ श्याम बैण्ड द्वारा राष्ट्र गान के साथ हुआ। तत्पश्चात आकर्षण किड्स स्कूल के बच्चो के द्वारा मॉ सरस्वती वंदना तथा विमर्श ग्रुप द्वारा लघु नाट्य ‘‘साहस का रंग खाकी ’’ की प्रस्तुति के साथ कान्हा सिंह द्वारा बांसुरी वादन से राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ हुई।
अतिथियों के सम्मान के साथ पुलिस विभाग द्वारा नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 25 थानों से चयनित उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक/प्रधान आरक्षक के साथ साथ थाना प्रभारियों के सम्मान के साथ जबलपुर के समस्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के प्रदर्शन के गु्रपों का भी सम्मान मंच से किया गया।
इसी क्रम में उपस्थिति सभी अतिथियों द्वारा सम्बंोधन में मुख्य अतिथि मान्नीय प्रहलाद पटेल जी के द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुये शहर की कानून व्यवस्था एवं समाज के बीच समन्वय स्थापित करने मे पुलिस की महत्ता पर भी अपने विचार व्यक्त किये।
पुलिस सम्मान समारोह कार्यक्रम सहयोग युवा समिति के अध्यक्ष श्री मनीष अग्रहरि, श्री ममलेश शर्मा, श्री योगेश सिंह, अंजनी सोनकर, श्री जितेन्द्र तिवारी, श्री योगेश पटेल, श्री हिमांशू चौहान, तथा मेगामाईड इवेंट कें श्री मनीष झारिया, वीरेन्द्र यादव, ब्रजेन्द्र मेवारी, श्री योगेश चंदेल, एवं वेथल मिशन स्कूल के प्राचार्य तथा वर्धमान ज्वेलर्स के संचालक श्री प्रभात जैन , अनंत अस्पताल के डॉ पालो एवं अन्य अनेक सहयोगीगणों एवं पत्रकार गणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।