जबलपुर 19 सितंबर 2023 – आज सुबह छात्र नेता विराज यादव उन छात्रों से मिलने ग- जो कल रात एक लव्य आदिवासी छात्रवास में ख़ाना खाने से फ़ूड पॉइज़िंग का सिखर हुए। छात्रों ने छात्र नेता विराज यादव से कलेक्टर को मिलने की बात की पर मौजूद पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया।
प्रिंसिपल सेक्ट्रेटरी एवं मध्य प्रदेश ट्राइबल डिपार्टमेंट नाम लेटर पोस्ट किया एवं जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
जबलपुर – कल देर रात आदिवासी छात्रवास में छात्रों को खटहल की सब्ज़ी खाने के बाद जो फ़ूड पॉइज़िंग हुई और बहुत तेज़ी से कबियत ख़राब होने लगी और उन्हें हॉस्पिटल पौछाया गया। जबलपुर में आज छात्र नेता विराज यादव के नेतृत्व में NSUI छात्र प्रतिनिधि मंडल ने छात्रों मुलाक़ात कड़ी ।
एनएसयूआई छात्र नेता विराज यादव ने बताया की उनने प्रिंसिपल सेक्ट्रेटरी एवं मध्य प्रदेश ट्राइबल डिपार्टमेंट नाम लेटर पोस्ट किया एवं जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। माँग की गई की ऑथोरीज़ पे सख़्त सख़्त कार्यवाही हो, सभी बच्चों को फ्री में इलाज कराकर उन्हें वापिस छात्रावास लाया जाए।
अतः उग्र प्रदर्शन करेगी और माँग को court में ले जाया जाएगा।
साथ में मौजूद रहे पार्थ शर्मा, आयुष द्विवेदी, आयुष शुक्ला, चित्रांश पटेल, मानस दूबे, मानव ओठवानी, साहिल मिश्रा आदि।
भवदीय
विराज यादव
मध्यप्रदेश NSUI
मो. 6263511185